जॉन अब्राहम की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द डिप्लोमैट' 7 मार्च को रिलीज होगी
नयी दिल्ली। जॉन अब्राहम की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द डिप्लोमैट' का पोस्टर रिलीज होने के बाद से यह फिल्म दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. यह फिल्म 7 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. जॉन अब्राहम इसमें एक असली हीरो और कूटनीतिक अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे, जो न केवल साहस और बुद्धिमत्ता से बल्कि अपने फैसलों से भी दुनिया को बदलने की क्षमता रखता है.
'द डिप्लोमैट' एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जिसमें यह दिखाया गया है कि एक सच्चे हीरो को हथियारों की जरूरत नहीं होती. जॉन अब्राहम इसमें एक कूटनीतिक अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने देश और दुनिया में शांति और स्थिरता लाने के लिए अपने साहस और रणनीतिक कौशल का इस्तेमाल करता है.
इस फिल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया है. फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, जॉन अब्राहम, और कृष्ण कुमार हैं. 'द डिप्लोमैट' को टी-सीरीज़, जेए एंटरटेनमेंट, और वकाओ फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का पोस्टर और टैगलाइन, "A True Hero Needs No Weapon," दर्शकों को इस फिल्म की गहराई और संदेश की झलक देती है. इसमें साहस, कूटनीति और मानवता की एक अद्वितीय कहानी दिखाई जाएगी.
Leave A Comment