महाकुंभ आरती करने पहुंचीं रुपाली गांगुली , बदले में साधुओं से मिला तोहफा
मुंबई। इस समय हर कोई महाकुंभ 2025 में डूबकी मारने जा रहा है. देश के कोने कोने से लोग महाकुंभ का हिस्सा बनने आ रहे हैं. अब तक कई बॉलीवुड सितारे कुंभ में अपनी हाजिरी लगा चुके हैं. ऐसे में भला टीवी सितारे कैसे पीछे रह सकते हैं. टीवी सितारे भी लगातार कुंभ में उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं. कुछ समय पहले ही शिवांगी जोशी डूबकी लगाने प्रयाग पहुंची थीं. इसी बीच रुपाली गांगुली भी महास्नान करने प्रयाग पहुंच गई हैं. हाल ही में रुपाली गांगुली को प्रयाग में साधुओं की टोली के साथ देखा गया है. रुपाली गांगुली ने प्रयागनगरी महाकुंभ पहुंचते ही सबसे पहले महा स्नान में हिस्सा लिया. जिसके बाद टीवी की अनुपमा महाआरती करने गंगाघाट पहुंच गईं. इस दौरान रुपाली गांगुली प्रिंटेड सूट पहने नजर आईं. महाकुंभ के दौरान रुपाली गांगुली ने महाकुंभ में स्वामी चिदानंद सरस्वती का आशीर्वाद भी लिया. अब रुपाली गांगुली की ये फोटो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रही है.
महाआरती में रुपाली गांगुली के बेटे रुद्रांश और पति अश्विन के वर्मा नजर आए. यहां पर साधुओं ने रुपाली गांगुली के परिवार पर खूब प्यार लुटाया. तोहफे के तौर पर साधुओं ने रुपाली गांगुली को स्वामी जी ने एक पेड़ दिया. तस्वीर में स्वामी जी वो पेड़ हाथ में लिए नजर आ रहे हैं. वहीं रुपाली गांगुली की खुशी देखते ही बन रही है.
महाकुंभ में रुपाली गांगुली ने परमार्थ निकेतन शिविर में जाकर सबके साथ महायज्ञ भी किया. इस दौरान रुपाली गांगुली अपने बेटे और पति के साथ नजर आईं. महाकुंभ में हो रही आरती के दौरान फैंस को रुपाली गांगुली का एक अलग ही रुप देखने को मिला. यही वजह है जो सोशल मीडिया पर रुपाली गांगुली की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
Leave A Comment