ब्रेकिंग न्यूज़

 बाहुबली: द एपिक', फिर थिएटर्स में जादू बिखेरने आ रही राजामौली की फिल्म, दोनों पार्ट का मजा एक साथ

नई दिल्ली।' एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' ने 10 साल पहले इतिहास रचा था। दो साल बाद 2017 में दूसरे पार्ट ने भी तहलका मचा दिया था। अब ये फिल्म फिर से रिलीज हो रही है, लेकिन एकदम नए अवतार में। आप दोनों फिल्मों को एकसाथ देख सकते हैं। मेकर्स ने इसे फिर से एडिट और री-कट किया है।  'बाहुबली फ्रेंचाइजी' के साथ फिल्ममेकर एसएस राजामौली ने भारत को अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर दी है। ये सच है कि इस फिल्म ने न सिर्फ बड़ी सफलता अपने नाम की बल्कि इसने पैन-इंडिया तक पहुंच बनाने के लिए रास्ते भी खोले।
इस तरह से फिल्म ने दर्शकों का दिल जीतते हुए बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच दिया। देश हो या फिर विदेश आज भी दर्शक 'बाहुबली: द बिगिनिंग' और 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' को देखना पसंद करते हैं। ऐसे में एसएस राजामौली ने सभी को चौंकाते हुए ऐलान किया है कि इन दोनों आइकॉनिक फिल्मों को जोड़कर 'बाहुबली: द एपिक' नाम से एक फिल्म पेश करेंगे। इसका थिएटर्स में रनटाइम 2 घंटे 38 मिनट बताया जा रहा है।
 फैंस को इस ऐलान ने पूरी तरह हैरान करने के साथ ही उनमें उत्सुकता को भी जगा दिया है कि एसएस राजामौली इस फिल्म में नया क्या लेकर आएंगे! ऐसे में अब इसी उत्साह को एक अलग लेवल पर लेकर जाते हुए 'बाहुबली: द एपिक' का नया टीजर और पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। बाहुबली: द एपिक' के 1 मिनट 17 सेकेंड के टीचर की बात करें तो इसमें दोनों फिल्मों की झलक है। म्यूजिक है। लिखकर बताया गया है कि 10 साल पहले जिस फिल्म ने भारतीय सिनेमा में इतिहास रच दिया था, उसे एक साथ देखने का मौका मिलने जा रहा है। पहले और दूसरे पार्ट को एडिट और री-कट करके मर्ज कर दिया गया है।
 पोस्टर की बात करें तो इसमें प्रभास को बाहुबली और राणा डग्गुबाती को भल्लालदेव के किरदार में देखा जा सकता है। यह पोस्टर यादों को ताजा करने वाला है, जो अभी भी नया और उत्साह से भरा महसूस होता है। पोस्टर फैंस की बेसब्री को बढ़ाता है, साथ ही 'बाहुबली: द एपिक' के आधिकारिक लोगो को पेश करने के साथ, फिल्म को 31 अक्टूबर 2025 के दिन रिलीज करने की पुष्टि भी करता है। 'बाहुबली: पार्ट 1' साल 2015 में रिलीज हुई थी। इसमें प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, सत्यराज और नस्सर जैसे एक्टर्स ने दमदार एक्टिंग की थी। बजट 180 करोड़ था और फिल्म ने 650 करोड़ से ज्यादा कमाए थे। दो साल बाद 2017 में 'बाहुबली: पार्ट 2' रिलीज हुआ। इसका बजट 250 करोड़ था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1810 करोड़ का रेकॉर्ड तोड़ बिजनेस किया था।
 

 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english