शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ीं, फ्रॉड केस में लुकआउट सर्कुलर जारी
मुंबई। मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है. शुक्रवार को अधिकारियों ने बताया कि दोनों के खिलाफ ₹60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी (Cheating Case) के एक मामले में 'लुकआउट सर्कुलर' (LOC) जारी कर दिया गया है.
पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने यह सर्कुलर जारी किया है. एक अधिकारी ने बताया कि यह जोड़ा अक्सर विदेश यात्रा करता है. पुलिस यह सुनिश्चित करना चाहती है कि वे जांच के दौरान देश छोड़कर न जाएं, इसीलिए यह कदम उठाया गया है.
क्या है पूरा मामला?
यह मामला एक बिजनेसमैन के साथ हुई कथित धोखाधड़ी से जुड़ा है. आरोप है कि शिल्पा और राज ने एक लोन और इन्वेस्टमेंट डील में बिजनेसमैन को करीब ₹60 करोड़ का चूना लगाया. इस मामले को लेकर 14 अगस्त को मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था.
लुकआउट सर्कुलर क्या होता है?
आसान भाषा में समझें तो लुकआउट सर्कुलर एक तरह का अलर्ट होता है. जब किसी व्यक्ति के खिलाफ यह जारी होता है, तो देश के सभी एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर इमिग्रेशन अधिकारियों को सूचित कर दिया जाता है. इससे उस व्यक्ति को देश छोड़ने से रोका जा सकता है या फिर उसकी गतिविधियों पर नज़र रखी जाती है. इस सर्कुलर के जारी होने के बाद अब शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के लिए विदेश जाना मुश्किल हो जाएगा.
Leave A Comment