मलयालम अभिनेता ममूटी 74 साल के हुए, प्रशंसकों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं
तिरुवनंतपुरम/ मशहूर मलयालम अभिनेता ममूटी रविवार को 74 वर्ष के हो गए और इस मौके पर प्रशंसकों, फिल्म जगत से जुड़े लोगों तथा राजनीतिक हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। ममूटी के प्रशंसकों के लिए यह दोगुनी खुशी का मौका है, क्योंकि मशहूर अभिनेता बीमारी से उबरने के बाद अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कलमकवल' के जरिये रुपहले पर्दे पर वापसी की तैयारी कर रहे हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोशल मीडिया पर ममूटी की एक तस्वीर साझा कर उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना की। उन्होंने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘ममूक्का को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। एक कलाकार और संस्कृति के प्रतीक के तौर पर वह हमारे दिलों में खास जगह रखते हैं। उनकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं, ताकि वह अपनी शानदार प्रस्तुतियों से हमें लगातार प्रभावित करते रहें।'' ममूटी ने भी ‘इंस्टाग्राम' पर अपनी एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘‘आप सभी को प्यार और धन्यवाद।''
निविन पॉली और मंजू वारियर समेत कई कलाकारों ने भी ममूटी को जन्मदिन की बधाई दी।
पांच दशक से ज्यादा लंबे करियर में 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके ममूटी की लोकप्रियता आज भी बरकरार है। उन्होंने मलयालम के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया है। ममूटी ने तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, सात राज्य फिल्म पुरस्कार और 14 फिल्मफेयर अवॉर्ड हासिल किए हैं। उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है। ममूटी को ‘थानियावर्तनम', ‘ओरु वडक्कन वीर गाथा', ‘ओरु सीबीआई डायरी कुरुप्पु', ‘कुट्टी स्रांक्कु', ‘पलेरी मणिक्यम : ओरु पथिरकोलापथकथिंते' जैसी फिल्मों में उनके दमदार अभिनय के लिए खास तौर पर सराहना मिली। उन्होंने 1971 में प्रदर्शित फिल्म ‘अनुभवंगल पालीचकल' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
Leave A Comment