फिल्मों की शूटिंग के लिए कश्मीर लौटने को तैयार बॉलीवुड: सुनील शेट्टी
जम्मू। बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने रविवार को कहा कि निर्माता-निर्देशक फिल्मों की शूटिंग के लिए फिर से कश्मीर का रुख करने को पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि यह क्षेत्र अपना “खोया हुआ गौरव” फिर से हासिल करेगा। शेट्टी का यह बयान अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के कई महीनों बाद आया है। हमले ने इस इलाके को बुरी तरह से प्रभावित किया था, जिसके बाद सरकार वहां पर्यटन उद्योग में फिर से जान फूंकने की कोशिश कर रही है। बीएसएफ जम्मू के पुरस्कार समारोह के बाद संवाददाताओं से मुखातिब शेट्टी ने कहा, “(कश्मीर में) सौ फीसदी शूटिंग होगी। विक्रम राजदान, शब्बीर बॉक्सवाला और बिनॉय गांधी कश्मीर में इसी साल अपनी फिल्मों की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं। मुझे लगता है कि ये फिल्में अगली गर्मियों तक पूरी हो जाएंगी।” उन्होंने कहा, “हमारा जम्मू-कश्मीर अपना खोया हुआ गौरव फिर से हासिल करेगा और हमेशा गौरवपूर्ण बना रहेगा।” शेट्टी ने जम्मू मैराथन के आयोजन के लिए बीएसएफ की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में शामिल होना उनके लिए सम्मान की बात है। शेट्टी ने 1997 में प्रदर्शित फिल्म ‘बॉर्डर' में बीएसएफ जवान भैरों सिंह की भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा, “अगर लोग मुझे आज जानते हैं, तो वह ‘बॉर्डर' में मेरी भूमिका की वजह से है। मुझे इस किरदार के लिए याद किया जाएगा। यह बीएसएफ द्वारा जम्मू में आयोजित पहली मैराथन है। बीएसएफ हमारी सुरक्षा में अग्रिम पंक्ति पर तैनात रहती है।







.jpg)


Leave A Comment