पति धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबर पर हेमा मालिनी ने जताई नाराजगी
नई दिल्ली। आज हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबर आग की तरह फैली। जिसका खंडन पहले धर्मेंद्र की बेटी और एक्ट्रेस एशा देओल ने किया और अब इस मामले को लेकर सांसद-अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसा करने वालों को आड़े हाथों लिया है।
सोमवार से अभिनेता धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है, जिसको लेकर सुपरस्टार सनी देओल ने ही अपडेट दिया है। 11 नवंबर की सुबह धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबर तेजी से फैली, जिसको तुरंत ही एशा देओल ने फेक बताकर खारिज किया और हेमा मालिनी ने भी इस मामले पर आपत्ति जताई है। हेमा ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है और लिखा है-
''ये जो भी हो रहा है वह अक्षम्य है। जिम्मेदार चैनल ऐसे शख्स के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं, जिसका इलाज की प्रक्रिया ठीक रही है और उसमें असर भी नजर आ रहा है। ये सच में बेहद अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है। प्लीज आप सबसे निवेदन है कि हमारे परिवार और निजता का पूरी तरह से सम्मान करें।''
हेमा धर्मेंद्र की सेहत पर करीब से नजर रखी हुई हैं और लगातार सोशल मीडिया पर उनकी हेल्थ से जुड़ा अपडेट साझा कर रही हैं। देर रात भी हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर अहम जानकारी साझा की थी।



.jpg)





Leave A Comment