अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 23.22 करोड़ रुपये की कमाई की
नयी दिल्ली. अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत फिल्म "दे दे प्यार दे 2" ने प्रदर्शन के पहले दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। इस फिल्म में आर माधवन भी हैं। यह फिल्म 2019 में प्रदर्शित हुई "दे दे प्यार दे" का सीक्वल है। अंशुल शर्मा द्वारा निर्देशित "दे दे प्यार दे 2" शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई। सिंह ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह खबर साझा की। इसमें फिल्म का पोस्टर साझा किया गया था जिस पर बॉक्स ऑफिस के आंकड़े लिखे हुए थे। फिल्म ने पहले दिन 9.45 करोड़ रुपये की कमाई की और दूसरे दिन 13.77 करोड़ रुपये अर्जित किए। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 23.22 करोड़ रुपये हो गया है। पोस्टर पर लिखा था, "इमोशन भी, एंटरटेनमेंट भी, बॉक्स ऑफिस भी! दूसरा दिन, 13.77 करोड़।"
"दे दे प्यार दे" की कहानी 50 वर्षीय अमीर व्यक्ति आशीष (देवगन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने से आधी उम्र की आयशा (सिंह) से प्यार करता है। हालांकि, उनके रिश्ते को उसके परिवार और उसकी पूर्व पत्नी, मंजू (तब्बू) द्वारा नापसंद किया जाता है। सीक्वल में आशीष और आयशा की कहानी आगे बढ़ती है, जो अब उसे अपने परिवार से मिलवाने ले जाती है। इसका निर्माण लव फिल्म्स और भूषण कुमार की टी-सीरीज ने किया है। रंजन ने अंकुर गर्ग के साथ मिलकर इसकी पटकथा लिखी है।


.jpg)

.jpeg)

.jpg)
.jpg)


Leave A Comment