अभिनेता आमिर खान अपने परिवार के साथ टाटा मुंबई मैराथन 2026 में शामिल होंगे
नयी दिल्ली. फिल्म अभिनेता आमिर खान और उनके परिवार के सदस्य जनवरी में होने वाली टाटा मुंबई मैराथन 2026 में ‘होम रन स्क्वाड' में हिस्सा लेंगे। वे इस दौड़ के माध्यम से 'पानी फाउंडेशन' और 'अगत्सु फाउंडेशन' के लिए समर्थन जुटाएंगे।
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आमिर खान, उनकी पूर्व पत्नी किरण राव, बेटा आजाद राव खान और बेटी इरा खान ‘ड्रीम रन' (5.9 किमी) में हिस्सा लेंगे, जबकि जुनैद खान ‘ओपन 10के' दौड़ में भाग लेंगे। आमिर के दामाद नुपुर शिखरे 42 किमी की 'फुल मैराथन' में हिस्सा लेंगे।
आमिर खान और किरण राव द्वारा स्थापित 'पानी फाउंडेशन' ने महाराष्ट्र में सूखे से प्रभावित गांवों में प्रशिक्षण, विज्ञान और टीमवर्क के माध्यम से महत्वपूर्ण बदलाव किया है। इरा खान द्वारा स्थापित अगत्सु फाउंडेशन मानसिक स्वास्थ्य को अधिक सुगम, किफायती और संवेदनशील बनाने की दिशा में काम करता है। यह फाउंडेशन बांद्रा में एक नि:शुल्क सामुदायिक केंद्र और कम लागत वाला थेरेपी क्लिनिक संचालित करता है तथा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी करता है। इरा खान के इंस्टाग्राम पेज पर साझा किए गए एक वीडियो में आजाद ने कहा, “हम टाटा मुंबई मैराथन में हिस्सा लेंगे।” वीडियो में कुछ देर बाद आमिर खान भी दौड़ते हुए नजर आए और बताया कि उन्होंने इसके लिए प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया है।


.jpg)





.jpg)

Leave A Comment