सलमान और अभिषेक ने धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में उन्हें श्रद्धांजलि दी
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिषेक बच्चन से लेकर करण जौहर और रेखा जैसे करीबी दोस्तों और सहकर्मियों ने बृहस्पतिवार को दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में उन्हें श्रद्धांजलि दी। भारतीय सिनेमा के "ही-मैन" के नाम से मशहूर इस दिग्गज अभिनेता का सोमवार को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। धर्मेंद्र के निधन के बाद से ही देओल परिवार ने चुप्पी साध रखी थी, लेकिन बांद्रा उपनगर स्थित ‘होटल ताज लैंड्स एंड' के लॉन में 'जीवन का उत्सव' नामक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे सनी और बॉबी देओल, बेटियां अजीता और विजेता, पोते करण और राजवीर देओल, और भतीजे अभय देओल भी मौजूद थे। हालांकि, धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा और अहाना देओल प्रार्थना सभा में मौजूद नहीं थीं। इस समारोह में ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, शबाना आजमी, जैकी श्रॉफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सुनील शेट्टी, अमीषा पटेल, फरदीन खान, निमरत कौर, सोनू सूद, अनु मलिक, सुभाष घई, अब्बास-मस्तान और अनिल शर्मा सहित कई अन्य लोग भी शामिल हुए, जिन्होंने भारतीय सिनेमा की भावना को मूर्त रूप देने वाले व्यक्ति को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। सनी और बॉबी देओल सहित देओल परिवार प्रार्थना सभा के दौरान भावुक दिखाई दिया। प्रार्थना सभा शाम 5:30 बजे शुरू हुई और रात करीब आठ बजे समाप्त हुई। हरे-भरे लॉन वाले क्षेत्र को खूबसूरत फूलों की सजावट से सजाया गया था, और वहां आधा दर्जन से अधिक एलईडी स्क्रीन लगाई गई थीं। इन स्क्रीन पर धर्मेंद्र की लंबी फिल्मी यात्रा के कई दृश्य दिखाए जा रहे थे, जिनमें “मेरा गांव मेरा देश”, “बटवारा”, “शोले”, “अपने” जैसी हिट फिल्में के दृश्य शामिल थे। मंच पर धर्मेंद्र का एक विशाल चित्र लगाया गया था जहां कई गायकों ने उनके लोकप्रिय गीत गाकर दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। मंच पर लगी विशाल स्क्रीन पर "हम आपको याद करेंगे" संदेश को प्रदर्शित किया गया था। गायक सोनू निगम ने धर्मेंद्र की फिल्मों के कई गाने गाए।

.jpeg)
.jpg)
.jpg)




.jpg)

Leave A Comment