वो जब याद आये बहुत याद आये ;मन रे तू कहे ना धारे , मोहम्मद रफी के शानदार नगमें
हिंदी संगीत के सुरों के सम्राट मोहम्मद रफी का 24 दिसंबर को जन्मदिन होता है। उनका जन्म ब्रिटिश भारत में साल 1924 में हुआ था। मोहम्मद रफी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में शानदार गाने गाए, जिन्हें हिंदी संगीत के इतिहास में गिना जाता हैै। उन्होंने हिंदी गानों के अलावा कई क्षेत्रीय और विदेशी भाषा में भी गाने गाए। मोहम्माद रफी के जन्मदिन में सुनते उनके कुछ खास नगमें, आज भी लोगो के जुबाँ पर गुनगुनाये जाते है
Leave A Comment