ब्रेकिंग न्यूज़

बबूल की छाल है बड़े काम की... ऐसे करें इस्तेमाल
  बबूल ठंडी तासीर का है और इसका इस्तेमाल  आयुर्वेद में कई बीमारियों के इलाज के लिए बनने वाली दवाइयों में किया जाता है। बबूल के पेड़ को अगर पोषक तत्वों का खजाना कहेंगे तो गलत नहीं होगा क्योंकि ये विटामिन और खनिजों का एक अच्छा सोर्स है। बबूल की छाल से लेकर इसके फूल और पत्ते तक सभी शरीर को स्वस्थ और बीमारियों से दूर रखने में  असरदार साबित हो सकते हैं। बबूल की छाल टैनिन और पॉलीफेनोलिक  से भरपूर होती है।  आज जानते हैं  बबूल की छाल के फायदे....
 दांतों की बीमारी के लिए बबूल की छाल 
 बबूल (कीकर) की छाल दांतों के लिए एक अच्छी आयुर्वेदिक दवाई  है। दांतों में कीड़ा लगना, मसूड़ों में सूजन आना, दांतों में दर्द होना (toothache), मसूड़ों से खून आना जैसी समस्याओं के लिए बबूल की छाल फायदेमंद साबित होती है। दांतों के दर्द से आराम पाने के लिए आपको बबूल की छाल (acacia bark) के साथ इसके पत्तों, फूल और फलियां का भी पाउडर चाहिए होगा। डॉक्टर श्रेय ने बताया बबूल से दांतों की बीमारी कैसे दूर करें (how to cure dental disease), बबूल की छाल के साथ सभी को बराबर-बराबर मात्रा में मिलाएं और इससे मंजन करें। बबूल से बने इस मंजन से दांतों के रोग दूर होते हैं और साथ ही दांत मजबूत भी होते हैं।
 खांसी के लिए का इस्तेमाल- 
बदलते मौसम के साथ सर्दी और खांसी की समस्या एक आम बात है। इस मौसम में अगर खास ख्याल न रखा जाए तो शरीर जल्द ही बीमारियों की चपेट में आ सकता है, कई लोगों को एक बार खांसी जब शुरू हो जाए तो 15 से 20 दिन तक सही नहीं होती। अगर आप भी खांसी से परेशान हैं और ज्यादा खांसी आने पर क्या खाना चाहिए (how to stop uncontrollable coughing) इसका जवाब ढूंढ रहे हैं तो इसके लिए भी आयुर्वेद में बबूल का उपयोग बताया गया है। खांसी के लिए बबूल की छाल के 1 या 3 ग्राम चूर्ण (पाउडर) में शहद मिलाकर सेवन करने से खांसी में आराम मिलेगा।
 बबूल से नकसीर का आयुर्वेदिक इलाज 
शरीर में गर्मी बढ़ने के कारण कुछ लोगों को नकसीर की समस्या होती है। इस समस्या से लिए आयुर्वेद में बबूल का इस्तेमाल  बताया गया है। बबूल की तासीर ठंडी होती है, ऐसे में नकसीर की समस्या के लिए यह लाभदायक साबित हो सकता है। इसके लिए बबूल की फली और गोंद का प्रयोग किया जाता है। इसके सेवन से आपको नाक से खून बहने की समस्या से आराम मिल सकता है।
 शरीर में जलन के इलाज में बबूल का इस्तेमाल 
शरीर में जलन होने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन अगर आपके शरीर में गर्मी के कारण जलन होती है तो इसके इलाज में भी बबूल की छाल कारगर साबित हो सकती है। बबूल की छाल के साथ मिश्री मिलाकर काढ़ा तैयार करें और इसे पिएं। बबलू की छाल के काढ़े से आपके शरीर की जलन शांत हो सकती है।

 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english