अमेरिका में अंतिम चरण में पहुंचे 30 नवोन्मेषकों में 16 भारतवंशी शामिल
ह्यूस्टन. अमेरिका की प्रमुख मिडिल स्कूल विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) प्रतियोगिता के अंतिम चरण में पहुंचने वाले प्रतिभागियों में कुल 16 भारतीय-अमेरिकी विद्यार्थी शामिल हैं। इस प्रतियोगिता का नाम 'थर्मो फिशर साइंटिफिक जूनियर इनोवेटर्स चैलेंज' (थर्मो फिशर जेआईसी) है।
सोसायटी फॉर साइंस ने 20 सितंबर को बताया कि वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और शिक्षकों की एक राष्ट्रव्यापी समिति ने शीर्ष 300 कनिष्ठ नवोन्मेषकों में 30 का चयन किया। इन शीर्ष 300 कनिष्ठ नवोन्मेषकों की घोषणा इस महीने की शुरुआत में की गई थी। चुने गए 30 नवोन्मेषक अब अगले महीने वाशिंगटन में अंतिम चरण की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जहां हफ्तेभर के दौरान एक निर्णायक मंडल उनके वैज्ञानिक अनुसंधान, संचार, रचनात्मकता और सहयोग कौशल का मूल्यांकन करेगा। विद्यार्थी 100,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक के पुरस्कारों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
Leave A Comment