नेपाल के राष्ट्रपति पौडेल ने महानवमी पर ‘कन्या पूजा' की
काठमांडू. नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर 10 दिवसीय ‘बड़ा दशईं' या ‘विजयादशमी' त्योहार के नौवें दिन महा नवमी मनाई। नेपाल के राष्ट्राध्यक्ष ने इस अवसर पर देवी नवदुर्गा के अवतार के रूप में नौ कन्याओं की पूजा की तथा अपने आधिकारिक आवास शीतल निवास में एक विशेष समारोह में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा-अर्चना की। परंपरा के अनुसार, राष्ट्राध्यक्ष महा नवमी के दिन ‘नवकन्या' अनुष्ठान करते हैं।
आश्विन शुक्ल प्रतिपदा या चंद्र कैलेंडर के अनुसार शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि से शुरू होकर ‘बड़ा दशईं' अगली पूर्णिमा, कोजाग्रत पूर्णिमा तक चलता है। लोग कोजाग्रत पूर्णिमा तक भोज का आयोजन करके और माथे पर टीका लगाकर इस त्योहार को मनाते हैं। काठमांडू लगभग सुनसान है, क्योंकि राजधानी में रहने वाले आधे लोग त्योहार के लिए अपने पैतृक स्थानों पर लौट गए हैं। इस बीच, मंगलवार और बुधवार को विजयादशमी के 8वें और 9वें दिन काठमांडू और आसपास के दुर्गा मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। इस अवसर पर हजारों लोगों ने काठमांडू के विभिन्न मंदिरों में देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना की। ‘द हिमालयन'अखबार की खबर के मुताबिक देश भर में सुरक्षा बलों ने बुधवार को ‘कोट पूजा' या शस्त्रागार पूजा की।


.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpeg)

.jpg)
Leave A Comment