छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना के एक भी नए मरीज नहीं मिले.. एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर पहुंची 47
रायपुर। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घटती जा रही है। रविवार को कोरोना के एक भी नए मरीज नहीं मिले। राज्य में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 47 पहुंच गई है। रायपुर जिले की बात करें तो इस समय जिले में कोरोना के केवल दो सक्रिय मरीज हैं। वहीं सबसे अधिक दुर्ग और बिलासपुर जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 6-6 है। वहीं 11 जिलों में कोरोना के एक भी सक्रिय मरीज नहीं हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने अपने मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए बताया राज्य में रविवार को 1 हजार 665 मरीजों की जांच की गई। वहीं 12 मरीज स्वस्थ हुए। राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 11 लाख 38 हजार 121 है।
Leave A Comment