छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मिले कोरोना के 3 नए मरीज....सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर पहुंची 19
रायपुर। प्रदेश में शुक्रवार को 3 जिले रायगढ़, कोरबा और जशपुर में कोरोना के 1-1 सक्रिय मरीज मिले हैं। शेष 25 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया। राज्य में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 19 पहुंच गई है। वहीं राज्य में 18 जिलों में कोरोना के एक भी सक्रिय मरीज नहीं हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने अपने मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए बताया राज्य में शुक्रवार को 1 हजार 743 मरीजों की जांच की गई। वहीं 8 मरीज स्वस्थ हुए। राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 11 लाख 38 हजार 164 है।
Leave A Comment