टूटी-फूटी क्रॉकरी को फेंके नहीं बनाएं ये क्रिएटिव डिजाइन, बढ़ जाएगी घर की सुंदरता
हाथ से फिसला नहीं कि खूबसूरत और महंगे क्रॉकरी के बर्तन से लेकर सजावटी सामान टूट जाते हैं। ऐसे में इन्हें फेंकना बड़ा मुश्किल लगता है। लेकिन अब इन महंगे क्रॉकरी के सामान को फेंकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन क्रिएटिव आइडिया की मदद से आप टूटी-फूटी क्रॉकरी से भी सजावटी सामान बना सकते हैं। तो चलिए जानें टूटी क्रॉकरी से बनने वाले सजावटी सामान।
1) क्रॉकरी के टुकड़ों को इकट्ठा करें। मनपसंद आकार का सांचा लें। उसमें प्लास्टर ऑफ पेरिस का घोल डालें और क्रॉकरी के टुकड़ों को उस पर चिपका दें। एक दिन के लिए सूखने दें। सांचे से तैयार डिजाइन को निकालें। उसके पीछे चुंबक चिपकाएं। फ्रिज को सजाने के लिए खूबसूरत मैग्नेट तैयार है।
2) पुराने फोटो फ्रेम को नया रूप देने के लिए उसके किनारों को अच्छी तरह से रगड़कर साफ करें। अब ग्लू की मदद से क्रॉकरी के टुकड़ों को फोटो फ्रेम के बॉर्डर पर बीच में जगह छोड़े बिना चिकपाएं। नया फोटो फ्रेम तैयार है।
3) क्या आपको भी चाबियों के छल्ले (कीचेन) इकट्ठा करने का शौक है? तो अब इन्हें खुद भी बनाइए। टूटी हुई क्रॉकरी में से मनपसंद टुकड़ा चुनें। उसमें ड्रिलिंग मशीन की मदद से हल्का-सा दबाव डालकर छेद कीजिए। अब रंग उस छेद में डालें। इस नए कीचेन को अपने कलेक्शन में शामिल करें।
4) बागवानी का शौक है,तो आप अपने गमलों को भी क्रॉकरी के टुकड़ों की मदद से सजा सकती हैं। अपने मिट्टी या प्लास्टिक के गमलों को आप इससे सजा सकती हैं। गोंद की मदद से क्रॉकरी के टुकड़ों को गमलों पर चिपकाएं और उसे नया रूप दें।
5) बिल्कुल एक आकार और रंग के टुकड़ों को टूटी हुई क्रॉकरी में से तलाशें। किसी पुराने ईयररिंग का हुक, पतली तार और पाइलर लें। हुक में उस पतली तार को फंसाएं और पाइलर की मदद से क्रॉकरी के टुकड़े के चारों ओर तार को लपेट लें। ऐसे ही दोनों ईयर्रंरग को तैयार कर लें।
Leave A Comment