ऑफिस में नहीं मिलता मेहनत का क्रेडिट, कामकाजी महिलाएं रखें इन बातों का ध्यान
आप जब अपने ऑफिस में कोई सुझाव देती हैं तो उसे तरजीह मिलती है? या फिर आपके सुझाव को अनदेखा कर दिया जाता है, जबकि वही बात जब कोई पुरुष सहकर्मी कहता है, तो उसकी बात को बहुत गंभीरता से लिया जाता है? अगर हां, तो यकीनन इस ओर गौर करने की आवश्यकता है कि भला आपके हिस्से की शाबाशी कहां जा रही है? कारण कई हो सकते हैं। पर, अध्ययन बताते हैं कि महिलाओं को पुरुषों के साथ समूह में काम करने पर पुरुषों के मुकाबले कम श्रेय मिल पाता है। एकैडमी ऑफ मैनेजमेंट जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन बताता है कि ज्यादातर लोग अपने लीडर की कल्पना एक पुरुष के रूप करते हैं। इसी तरह एक और अध्ययन बताता है कि कार्यक्षेत्र में अपनी बात रखने और खुद को साबित करने के मामले में श्रेय पुरुष कर्मी को ही मिलता है। यानी जब एक पुरुष अपनी टीम को बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव रखता है तो उन्हें महिला सहकर्मी की तुलना में ज्यादा तवज्जो मिलती है। सीधे शब्दों में कहें तो नेतृत्व के लिए उपयुक्त विकल्प के तौर महिला को देखना मुश्किल माना जाता है। यहां मामला काम का नहीं, सोच का है, जिसे बदलना होगा। ऐसे में कामकाजी महिलाओं को ऐसे प्रयासों की दरकार होती है, जो पुरुष सहकर्मियों के साथ उनकी बराबर भागीदारी को साबित करे। कामकाजी महिलाओं को बार-बार अपनी स्किल्स को साबित करना पड़ता है ताकि उन्हें भी जरूरी महत्व मिले। अगर आपकी मेहनत ऑफिस में मैनेजमेंट की नजरों के सामने आ ही नहीं पा रही है, तो आपको इस दिशा में भी विशेष प्रयास करने की जरूरत है।
कीजिए अपने काम को जाहिर
हमारा काम बोलता है, यह सच है। पर, यह भी सच है कि चुपचाप सिर्फ काम करते रहना काफी नहीं है। समय-समय पर अपने काम को जाहिर करना भी जरूरी है। इसका तरीका आप पर निर्भर करता है। आप सीधे उनको अपडेट कर सकती हैं कि आपने क्या, कितना, कैसे किया है। आप फॉलोअप ले सकती हैं। पूरी टीम के सामने अपने काम की चर्चा करने की जगह आप बॉस से अकेले मीटिंग करके उन्हें अपने काम के बारे में विस्तार से बता सकती हैं। या फिर अप्रत्यक्ष तौर पर बातों-बातों में सबके या अपने बॉस के सामने अपने काम की गति पर चर्चा कर सकती हैं। बस जरूरी है, आपका सक्रिय होना।
तारीफ करना है जरूरी
अगर आप चाहती हैं कि आपकी मेहनत का श्रेय आपको मिले, तो दूसरों को श्रेय देना भी सीखें। वो कहते हैं न, हमको दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए , जैसा हम अपने साथ पसंद करते हैं। यह फॉर्मूला कार्यक्षेत्र में भी आपके काम आने वाला है। अगर आप लोगों की तारीफ करती हैं, उनके काम का श्रेय समय-समय पर उनको देती रहती हैं, तो यकीनन और लोग भी आपका तरीका स्वीकार करेंगे। और आपके हिस्से का श्रेय आपको मिलने के रास्ते आसान हो जाएंगे।
बनाइए नोट्स
नोट्स, एक ऐसा सूत्र है जो परीक्षा के दिनों में तमाम सवालों के जवाब याद करने और समय की बचत में आपका मददगार होता था। वहीं, ऑफिस में बनाए गए नोट्स आपको अपने काम को सही तरीके से करने में मददगार होंगे। ये नोट्स आपके काम को मौलिकता देंगे। इतना ही नहीं, ये आपके हिस्से का श्रेय चुराने वालों के सामने आपके सबूत के तौर पर काम आएंगे।
Leave A Comment