कपड़ों के शोरूम में भीषण आग, 50 लाख रुपए का माल जलकर हुआ राख
रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी जिले में शनिवार सुबह कपड़ों से भरे एक शोरूम में आग लग गई, जिसमें जलकर शोरूम में रखा करीब 50 लाख रुपए का सामान स्वाहा हो गया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। दमकल की गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार, रेवाड़ी शहर के भक्ति नगर निवासी अंकित कुमार ने 4 साल पहले शहर के बजाजा बाजार स्थित लाजपत मार्केट में कपड़ों को शोरूम खोला था। पुलिस के अनुसार शोरूम में साडिय़ों के अलावा लेडिज सूट का करीब 50 लाख रुपए का माल भरा था। शनिवार सुबह अचानक शोरूम में आग लग गई। दुकान के बाहर से धुआं निकलता देख आसपास के व्यापारियों ने अंकित को फोन किया। उसके बाद जैसे ही अंकित शोरूम पर पहुंचा तो आग की लपटें उठ रही थीं। दमकल की गाडिय़ां भी मौके पर पहुंचीं। जैसे ही शटर उठाया तो आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं।दमकल की गाडिय़ों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्टिया आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। शोरूम मालिक अंकित के अनुसार, शोरूम में रखा 50 लाख रुपए का माल स्वाहा हो गया हैं।
Leave A Comment