स्पीड ब्रेकर से टकराकर पलटी कार, पांच की मौत
उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के रामपुर में टांडा एरिया में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और ड्राइवर जख्मी है। मृतकों का शव भी पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। यह जानकारी टांडा के एसडीएम राजेश कुमार ने दी।
एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि ये हादसा उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद के टांडा थाना क्षेत्र में हुआ। कार में सवार सभी 6 लोग यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर स्थित स्वार शहर में शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर मुरादाबाद लौट रहे थे। इस दौरान टांडा थाना क्षेत्र के सीकमपुर गांव के निकट एक मारुति ईको कार स्पीड ब्रेकर से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार में सवार छह लोगों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
टांडा के एसडीएम राजेश कुमार के अनुसार, यह हादसा टांडा थाना क्षेत्र में सीकमपुर चौराहे के पास शुक्रवार रात करीब 10 बजे हुआ। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया गया है।
Leave A Comment