बारात से लौटते समय कार ने मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत
उन्नाव। उन्नाव में बारात से घर लौट रहे पति-पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई। बाइक से बारात के बाद दोनों घर लौट रहे थे कि तेज रफ्तार कार ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही पति-पत्नी की मौत हो गई। सीओ बीघापुर मौके पर पहुंचे।
अचलगंज थाना प्रभारी संदीप शुक्ला ने बताया कि उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के भैंसई नौबस्ता के पास हादसा हुआ। हादसे में बीघापुर के सिकंदरपुर कर्ण निवासी गुड्डू बाजपेयी उर्फ ब्रजेश शंकर (45) और उनकी पत्नी सीता की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर अचलगंज थाना प्रभारी संदीप शुक्ला अपनी फोर्स के साथ पहुंचे। ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। इसके बाद सीओ बीघापुर डीपी सिंह मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Leave A Comment