सड़क हादसे में 3 की मौत, 5 घायल
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक दिल्ली देहरादून हाईवे पर शनिवार देर शाम वैन में ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। हादसे में शादी समारोह से वापस लौट रहे कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए।
प्रभारी निरीक्षक केपी सिंह ने बताया कि शहर के जनकपुरी निवासी अंतरपाल, नरेशपाल, पूरन सिंह, जयंत सिंह सभी लोग बुढ़ाना निवासी मांगेराम व उसके पुत्र बृजेश सिंह के साथ शनिवार को ओमनी गाड़ी से हरिद्वार के धनपुरा में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शनिवार देर रात खादर में शेरपुर से आगे सोलानी नदी के पास ट्रैक्टर ट्राली ने साइड में टक्कर मारकर गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक केपी सिंह ने बताया कि ओमनी वैन में सवार मांगेराम (65) की मौके पर ही मौत हो गई।
Leave A Comment