ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जनकारी दी । पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार फौजी (18) और बल्लू (22) की मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सोंप दिए गये हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave A Comment