सड़क किनारे मकान से टकराई कार, चार मरे
इंग्लिश बाजार (प. बंगाल)। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में सोमवार तड़के एक कार सड़क किनारे स्थित मकान से टकराने के बाद पलट गई। इस हादसे में एक दंपति सहित चार लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, हादसा मुचिया पंचायत क्षेत्र के मालदा-नालागोला राज्य राजमार्ग पर हुआ। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अनिक दास (23), उनकी पत्नी नेहा दास (22), देबाशीष मंडल (24) और सुब्रत सेठ (25) के रूप में हुई है। ये सभी जिले के हबीबपुर प्रखंड के ऐहो इलाके के रहने वाले थे। अधिकारी के अनुसार, हादसे तब हुआ, जब कार सवार इंग्लिश बाजार से ऐहो की तरफ जा रहे थे।
Leave A Comment