रेल यात्रा की है तैयारी तो जानकारी हासिल कर लें, ये ट्रेनें 4 मई तक रहेंगी रद्द...!
बिलासपुर रेल मंडल में मरम्मत का हो रहा असर
जबलपुर। मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए ये जरूरी खबर है। पश्चिम मध्य रेल जोन से निकलने वाली 4 यात्री ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। ये गाडिय़ां 4 मई तक रद्द रहेंगी। रेल पटरियों की मरम्मत का काम जारी होने के कारण रेलवे ने ये फैसला लिया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में किए जा रहे मरम्मत काम के कारण भोपाल और जबलपुर मंडलों से संबंधित कुल चार जोड़ी रेलगाडिय़ों को 28 मार्च से लेकर 4 मई के बीच की अवधि में निरस्त करने का निर्णय लिया है।
रेल प्रशासन की ओर से सीपीआरओ राहुल जयपुरियार ने बताया कि निम्नलिखित चार जोड़ी रेलगाडिय़ों को उनके सामने बताई गई तारीखों के अनुसार निरस्त करने का निर्णय लिया गया है
--- 28 मार्च से लेकर 3 मई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 18236/18235 भोपाल-बिलासपुर-भोपाल निरस्त रहेगी
---28 मार्च से लेकर 3 मई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रतिदिन रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा और दिनांक 28 मार्च से लेकर 4 मई तक प्रतिदिन रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
---गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर 28 मार्च से लेकर 3 मई तक प्रतिदिन और गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर दिनांक 28 मार्च से लेकर 4 मई तक प्रतिदिन अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
--- गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी हमसफऱ एक्सप्रेस 30 मार्च से 27 अप्रैल के बीच प्रत्येक बुधवार को और गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति हमसफऱ एक्सप्रेस 31 मार्च से लेकर 28 अप्रैल की अवधि में प्रत्येक गुरूवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।




.jpg)
.jpg)



.jpg)
Leave A Comment