मोदी ने कोरोना संक्रमित इटली के प्रधानमंत्री द्राघी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित इटली के अपने समकक्ष मारियो द्राघी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं अपने प्रिय मित्र इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी के कोविड-19 से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'' ज्ञात हो कि द्राघी पिछले दिनों से कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। यह जानकारी एक सरकारी बयान में दी गई थी। बयान के मुताबिक द्राघी कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक ले चुके हैं और उनमें संक्रमण के सामान्य लक्षण हैं।
Leave A Comment