दो ट्रकों में हुई सीधी भिड़ंत में तीन की मौत, चार घायल
जयपुर . राजस्थान के अलवर जिले में बुधवार को दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि यह दुर्घटना निर्माणाधीन दिल्ली-मुंबई राजमार्ग पर हुई जब नई दिल्ली से आ रहे एक ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे वाहन से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि एक ट्रक में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी जिसके बाद घायलों को लक्ष्मणगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के निवासी आवेश खान, राशिद मोहम्मद और अशरफ के रूप में हुई है। अलवर की पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने कहा कि निर्माणाधीन राजमार्ग पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
Leave A Comment