25 लाख रुपये की लॉटरी के नाम पर महिला से 3.45 लाख रुपयू की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
रांची। रांची में एक महिला को 25 लाख रुपये की लाटरी और बीएमडब्लू कार जीतने का झांसा देकर उससे 3.45 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने चतरा से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) के अधीन संचालित साइबर अपराध थाने ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में चतरा जिले से दो साइबर अपराधियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि दोनों के पास से तीन मोबाइल और छह एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं, हालांकि ठगी गई रकम अभी नहीं वसूली जा सकी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चतरा हंटरगंज निवासी छोटू कुमार और चतरा जिले के ही प्रतापपुर निवासी अनवर अंसारी के रूप में हुई है। सीआईडी के पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस. और साइबर थाना की उपाधीक्षक नेहा ने सीआइडी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पीडि़ता साइमा शाह रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि साइमा के मोबाइल पर किसी आकाश वर्मा नामक एक व्यक्ति का फोन आया जिसने बताया कि उनके जियो नंबर पर 25 लाख रुपये की लाटरी निकली है। उन्होंने बताया कि बच्चे की बीमारी से परेशान साइमा को यह अच्छा अवसर लगा और वह ठगों के जाल में फंस गई। पुलिस ने बताया कि वर्मा ने बैंक मैनेजर बता कर एक अन्य व्यक्ति से साइमा की बात कराई जिसने बताया कि लॉटरी की रकम पाने के लिए 45 हजार रुपये कर के रूप में देने होंगे। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने महिला से कहा कि इससे जुड़े कागजात बनवाने के लिए 40 हजार रुपये अलग से देने होंगे, बाद में उन्होंने लेट फाइन के रूप में 20 हजार, हवाई अड्डे पर कागजी कार्रवाई के नाम पर 35 हजार रुपये, बीएमडब्ल्यू कार को कंटेनर से लाने के नाम पर 80 हजार, नंबर प्लेट के नाम पर 20 हजार रुपये, रोड टैक्स के नाम पर 45 हजार रुपये तथा अन्य अनेक मदों में जोड़ कर कुल 3.45 लाख रुपये की उससे ठग ली। साइमा ने ठगी समझ आने पर आठ फरवरी, 2022 को साइबर अपराध थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज कराई और पुलिस ने कार्रवाई कर दोनों मुख्य आरोपियों को चतरा से गिरफ्तार कर लिया।
Leave A Comment