अलग-अलग हादसों में सैन्यकर्मी समेत तीन लोगों की मौत
बनिहाल/जम्मू । जम्मू-कश्मीर के सांबा, रामबन और राजौरी जिलों में बुधवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसों में सैन्यकर्मी समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सांबा जिले में वीरभूमि पार्क के पास सेना के जवान मनप्रीत सिंह का निजी वाहन फिसलकर पुल से नीचे जा गिरा, जिससे उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर में तैनात रहे सिंह 26 मार्च से अवकाश पर थे। अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य हादसा रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ, एक ट्रक चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन गहरी खाई में जा गिरा। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि राजौरी जिले में राजौरी-कोटरांका मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि कार सवार एक व्यक्ति और एक अन्य महिला घायल हो गई। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Leave A Comment