नदी में नहाते समय डूबने से दो लोगों की मौत
शिमला । हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बुधवार दोपहर ब्यास नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटना स्थल का दौरा करने वाले एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना ज्वालामुखी उपमंडल के गालोर में हुई। कांगड़ा जिला आपातकालीन अभियान केंद्र ने कहा कि कलेश्वर गांव के स्योरपई पंचायत के अमित (20) और उसके रिश्ते का भाई रोहित (17) नदी में नहा रहे थे, लेकिन वे नदी में डूब गए। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि उनके शव बरामद कर लिए गए हैं।
Leave A Comment