भाजपा जिला पंचायत सदस्य ने फांसी लगाकर आत्महत्या की...!
बांदा . उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा की महामंत्री और जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर ने बुधवार दोपहर को अपने आवास में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बांदा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि भाजपा महिला मोर्चा की जिला स्तरीय महामंत्री और जसपुरा क्षेत्र के वार्ड संख्या-14 की सदस्य श्वेता सिंह गौर (35) का शव बुधवार दोपहर उनके इंदिरा नगर स्थित निजी आवास में फांसी के फंदे पर लटका पाया गया है, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment