वैन लुटेरों के पास से आठ लाख रुपये और बरामद
गुरूग्राम . गुरुग्राम पुलिस ने बृहस्पतिवार को वसूली वैन लूट के मामले में आठ लाख रुपये और बरामद किये हैं जिसे मिला कर, अब तक इस मामले में 78.4 लाख रुपये बरामद किये जा चुके हैं । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने 96.32 लाख रुपये से अधिक की नकदी, संग्रह वैन से कथित रूप से लूटने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने पहले उनसे 70.5 लाख रुपये से अधिक की बरामदगी की थी । पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को समाप्त चार दिवसीय पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस ने उनके पास से दो कारें, एक मोबाइल फोन, एक कार की नकली नंबर प्लेट और एक नकली पंजीकरण प्रमाण पत्र भी बरामद किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार को सभी छह आरोपियों को शहर की एक अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । उन्होंने बताया कि सातवां आरोपी अब भी फरार है। उल्लेखनीय है कि 18 अप्रैल को दोपहर 1.45 बजे के करीब, पांच लोगों ने दिल्ली के झंडेवालान में स्थित नगदी संग्रह कंपनी ‘‘मेसर्स एस एंड आईबी प्राइवेट लिमिटेड'' की एक कैश वैन से 96.32 लाख रुपये लूट लिए थे। उन्होंने यहां सोहना रोड पर सुभाष चौक के पास चालक और गार्ड की आंखों में मिर्च का पाउडर फेंका ओर बंदूक दिखा कर नकदी लूट ली थी ।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment