डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के बारहसिंगे के सींग रखने के आरोप में युवती गिरफ्तार
नयी दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर क्षेत्र में बेचने के इरादे से बारहसिंगा के सींग रखने के आरोप में 23 वर्षीय एक युवती को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से बारहसिंगे के तीन किलोग्राम सींग बरामद किये गए जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत डेढ़ करोड़ रुपये के आसपास है। पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान छोटी उर्फ फातिमा के रूप में की गई है जो अरुणा नगर, मजनू का टीला की रहने वाली है। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि गुरुवार को सूचना मिली कि एक महिला तिमारपुर बीडी एस्टेट के पास बारहसिंगे के सींग की आपूर्ति कर रही है। पुलिस ने वन एवं वन्यजीव विभाग के एक अधिकारी के साथ बीडी एस्टेट तिमारपुर के गेट के पास छापेमारी की और युवती को गिरफ्तार कर लिया।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment