सहायक अवर निरीक्षक दस हजार रूपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार
पटना। बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने गुरुवार को जहानाबाद जिले के घोसी थाना में सहायक अवर निरीक्षक के पद पर कार्यरत उपेन्द्र प्रसाद मेहता को दस हजार रूपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया । ब्यूरो ने इसकी जानकारी दी । पटना स्थित ब्यूरो मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जहानाबाद जिले के घोसी थाने के महमदपुर गांव निवासी और परिवादी मणिभूषण कुमार ने 25 अप्रैल को शिकायत दी थी कि आरोपी मेहता द्वारा एक कांड में केस डायरी में मोबाइल का कॉल डिटेल अंकित करने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है। मणिभूषण की शिकायत के सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगा जाना साबित हो गया । पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र कुमार मौआर के नेतृत्व में ब्यूरो की एक टीम ने अआरोपी मेहता को 10 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । (REPRESENTATIONAL IMAGE)


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment