प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में अपने आवास पर सिख प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, कहा- सिख समुदाय भारत और अन्य देशों के बीच संबंध सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल शाम अपने आवास पर सिख प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को सम्बोधित करते हुए देश के विकास में सिख समुदाय की भूमिका और प्रयासों की सराहना की। श्री मोदी ने कहा कि दूसरे देशों के साथ भारत के संबंध मजबूत करने में सिख समुदाय की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सिख गुरुओं ने शौर्य की शिक्षा दी है और लोगों में सेवा की भावना जगाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि गुरुनानक देव जी ने राष्ट्रीय चेतना की अलख जगाने का काम किया और देश को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का मार्ग प्रशस्त किया। श्री मोदी ने कहा कि वास्तविक अर्थों में, सिख परम्परा 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का जीवंत उदाहरण है।
प्रधानमंत्री ने सिख धर्मस्थलों तक आवाजाही की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए किए गए प्रयासों की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज लाखों श्रद्धालु करतारपुर साहिब गलियारे से जुड़े गुरुद्वारों में अरदास कर पा रहे हैं।
केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। प्रतिनिधि मंडल में समाज के विभिन्न वर्गों के सदस्य उपस्थित थे।इस अवसर पर सोनी पिक्चर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन.पी. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा लोगों को प्रेरित करते हैं। पंजाब साहित्य अकादमी की अध्यक्ष डॉक्टर सरबजीत कौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिख समुदाय के लिए कई कदम उठाए हैं।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment