रेत में दफन मिला चार वर्षीय लापता बच्ची का शव
कोटा. राजस्थान के झालावाड़ जिले में रविवार सुबह लापता चार वर्षीय बच्ची का शव एक घर के पास रेत में दफन पाया गया, जिसके सिर पर गहरी चोट के निशान थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्ची शनिवार शाम भवानीमंडी थाना क्षेत्र के मेहरपुर गांव में अपने घर से लापता हो गई थी। पुलिस ने बताया कि बच्ची अपनी कलाई में चांदी के कंगन पहनती थी जो गायब हैं।
झालावाड़ जिले की पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने कहा, ''प्रथम दृष्टया, हत्या के पीछे मकसद चोरी करना लगता है। मामले के संबंध में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।'' भवानीमंडी के थाना प्रभारी महेश सिंह ने बताया, शनिवार रात को बच्ची के लापता होने की सूचना के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया था। उन्होंने कहा कि रविवार सुबह गांव में घर-घर जाकर तलाशी ली गई और लड़की रेत में दबी मिली। सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम करने के बाद बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
-file photo









.jpg)
Leave A Comment