नहाने गये तीन सगे भाइयों की नदी में डूबने से मौत
धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को चंबल नदी में नहाने गये तीन सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोतवाली थाना के प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि चंबल नदी के किनारे स्थित राजघाट गांव के रहने वाले खेमचंद निषाद के तीन बेटे रोहित उर्फ राहुल (10), चिराग (8) और कान्हा (6) रविवार सुबह चंबल नदी में नहाने के लिए गए थे। उन्होंने बताया कि चंबल नदी किनारे तीनों बच्चों के कपड़े पड़े देखकर परिजनों ने बच्चों के नदी में डूबने की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। गौतम ने बताया कि पुलिस ने तीनों के शवों को गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया गया और पोस्टमार्टम के बाद में तीनों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।
-file photo









.jpg)
Leave A Comment