प्रश्न पत्र लीक होने के बाद लोक सेवा आयोग ने संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा रद्द की
नई दिल्ली। बिहार लोक सेवा आयोग- बीपीएससी ने कल संचालित 67वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर दी है। प्रश्नपत्र ऑनलाइन वायरल हो जाने के बाद आयोग ने यह निर्णय लिया। पेपर लीक का संज्ञान लेते हुए आयोग ने इस मामले में जांच का आदेश दिया। परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
बी पी एस सी के अध्यक्ष आर. के. महाजन ने कहा कि यह मामला संबंधित प्राधिकरणों के साथ उठाया गया है और साइबर प्रकोष्ठ इसकी छानबीन कर रहा है।
बिहार के पुलिस महानिदेशक एस. के. सिंघल ने कहा कि राज्य सरकार की आर्थिक अपराध इकाई को पेपर लीक मामले की जांच का निर्देश दिया गया है।









.jpg)
Leave A Comment