आप विधायक इंदरबीर सिंह निज्जर चीफ खालसा दीवान के अध्यक्ष चुने गए
अमृतसर (पंजाब) .आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक इंदरबीर सिंह निज्जर रविवार को यहां सदी पुरानी धर्मार्थ-सह-शैक्षिक संस्था चीफ खालसा दीवान (सीकेडी) के नये अध्यक्ष चुने गए। निज्जर अमृतसर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं। सीकेडी अध्यक्ष पद के चुनाव में निज्जर को अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार सरबजीत सिंह के 243 वोट के मुकाबले 329 वोट मिले। सीकेडी अध्यक्ष रहे निर्मल सिंह का लंबी बीमारी के बाद 12 मार्च को निधन हो गया था। उनके निधन के बाद निज्जर को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। सीकेडी पूरे पंजाब में 47 स्कूल, तीन कॉलेज, अनाथालय, वृद्धाश्रम और अस्पताल का संचालन करता है।









.jpg)
Leave A Comment