सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत
कोटा . राजस्थान के बारां जिले में एक कार रेलिंग से टकरा गई, जिसके बाद आग लगने से 38 वर्षीय व्यक्ति और उसके ढाई वर्षीय भतीजे की झुलसकर मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को कहा कि कार बारां शहर में हाडोती पैनोरमा संग्रहालय के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर एक नाले के ऊपर रेलिंग से टकरा गई, जिसके बाद उसमें भीषण आग लग गई। लोकसभा अध्यक्ष और कोटा-बूंदी से सांसद ओम बिरला ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्ति की। बारां के क्षेत्राधिकारी मनोज गुप्ता ने बताया कि कोटा के कंसुवा गांव के निवासी मनीष चौधरी रविवार रात अपने भतीजे अनिरुद्ध, बड़े भाई की पत्नी लक्ष्मी (30) और 24 वर्षीय चचेरे भाई सागर के साथ कार में घर लौट रहे थे तभी उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गुप्ता ने कहा कि कार में आग लगने के कारण इसमें सवार लोग फंस गए, जिसके बाद गांववालों ने उन्हें बचाने के लिये अभियान चलाया। अधिकारी ने कहा कि गांववालों ने कार की खिड़की तोड़कर लक्ष्मी और सागर को तो बचा लिया, लेकिन दो अन्य लोगों को नहीं बचा सके। चारों को कार से बाहर निकाले जाने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई, जहां चौधरी और अनिरुद्ध को मृत घोषित कर दिया गया और लक्ष्मी व सागर का इलाज चल रहा है। चारों बारां जिले के किशनगंज अनुमंडल के खेरुना गांव में सागर के सगाई समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि मृतकों के शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है।









.jpg)
Leave A Comment