एमएडीसी चुनाव में भाजपा ने 25 में से 12 सीट जीतीं
आइजोल. मिजोरम में हुए 'मारा स्वायत्त जिला परिषद' (एमएडीसी) चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और उसने 25 सदस्यीय एमएडीसी में 12 सीटों पर जीत हासिल की। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। दक्षिणी मिजोरम के सियाहा जिले में हाल में हुए एमएडीसी चुनाव के नतीजे सोमवार को घोषित किए गए।
सियाहा के उपायुक्त एवं निर्वाचन अधिकारी लालसांगलियाना ने बताया कि 24 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली भाजपा ने 12 पर जीत दर्ज की जोकि बहुमत से एक कम है। उन्होंने बताया कि राज्य के सत्तारूढ़ दल मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने नौ जबकि कांग्रेस ने चार सीटें जीतीं। एमएडीसी चुनाव के लिए पांच मई को मतदान हुआ था।
इस बीच, एमएनएफ के उपाध्यक्ष वनलालजावमा ने कहा कि उनकी पार्टी ने परिषद में भाजपा से गठबंधन को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया है।









.jpg)
Leave A Comment