वर्ष 2024 तक बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के लिये 700 करोड़ रुपये का निवेश करेगा नानावती अस्पताल
मुंबई | उपनगरीय विले पार्ले में 350 बिस्तरों वाले नानावती-मैक्स अस्पताल ने अपनी क्षमता दोगुना से अधिक करने के लिए अगले दो वर्षों में 700 करोड़ रुपये के निवेश की सोमवार को घोषणा की। एक बयान में कहा गया है कि 2024 में विस्तार कार्य पूरा होने के बाद अस्पताल में बिस्तरों की संख्या 950 हो जाएगी और यह पश्चिमी भारत में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक होगा। बयान में कहा गया है कि विस्तार से 5,000 से अधिक डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इसमें कहा गया है कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों के लिए हर पांच में से एक बिस्तर निर्धारित किया जाएगा। अस्पताल का उद्घाटन 1950 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने किया था, जबकि कैंसर शाखा का उद्घाटन नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मदर टेरेसा ने किया था। वर्तमान में, डॉक्टरों और नर्सों सहित 1,500 स्वास्थ्य पेशेवर इस अस्पताल में काम करते हैं। अस्पताल के विस्तार के लिए सोमवार को एक समारोह में आधारशिला रखी गई जिसमें आदित्य ठाकरे, उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी अनिल परब, सांसद गजानन कीर्तिकर और मैक्स हेल्थकेयर के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अभय सोई शामिल थे। सोई ने कहा, “विस्तार से न सिर्फ मुंबई के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी बल्कि महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों के लोगों को भी इससे फायदा होगा।









.jpg)
Leave A Comment