पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
बीकानेर. जिले के नोखा थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी जीप में सवार होकर मौके से फरार हो गए। नोखा पुलिस थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि मंगलवार सुबह खेत में सो रहे रामेश्वर बिश्नोई (40) की जीप में सवार होकर आए लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर दबिश दे रही है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मामला पारिवारिक रंजिश का है।अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।









.jpg)
Leave A Comment