वित्त मंत्रालय ने सरकारी बैंकों बीमा कंपनियों में सीवीओ की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे
नई दिल्ली |वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न बैंकों और बीमा कंपनियों में मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) की नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। मंत्रालय के अनुसार केनरा बैंक, इंडियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया समेत सार्वजानिक क्षेत्र के पांच बैंकों में सीवीओ के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके अलावा, इस वर्ष के दौरान न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी और आईएफसीआई लिमिटेड में भी सीवीओ पद के लिए नियुक्ति की जायेगी। पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन और राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) में भी सीवीओ के पद के लिए नियुक्ति होगी। मंत्रालय के अनुसार, इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून, 2022 है।









.jpg)
Leave A Comment