प्रेमी जोड़े का शव पेड़ से लटकता पाया गया
कोटा (राजस्थान। राजस्थान में झालावाड़ जिले के एक गांव में एक युवक और युवती के शव पेड़ से लटकता पाया गया और घटनास्थल के पास ही जहर की शीशी पड़ी मिली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। युवक और युवती एक ही समुदाय से ताल्लुक रखते थे और दोनों के बीच कथित तौर पर प्रेम संबंध थे। पुलिस ने आशंका जतायी है कि जोड़े ने पेड़ से लटककर आत्महत्या की। उन्होंने बताया कि ये घटना सोमवार रात को मदनपुरा गांव में हुई। मनहोरेथाना पुलिस स्टेशन के एसएचओ नंदकिशोर ने बताया कि दोनों के शव एक ही शाख से लटकते पाए गएऔर जहर की शीशी पास ही पड़ी मिली। उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिवारों को सौंप दिया गया। मृतकों की पहचान मदनपुरा गांव निवासी 19 वर्षीय भारत तंवर और 18 वर्षीय गायत्री तंवर के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि भारत और गायत्री सोमवार रात से अपने घरों से लापता थे और दोनों ने रात में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि मंगलवार तड़के ग्रामीणों ने दोनों को पेड़ से लटकता पाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (प्रतीकात्मक फोटो)









.jpg)
Leave A Comment