पत्नी के अवैध संबंध के शक में स्कूल शिक्षक ने अपने ऊपर डाला मिट्टी तेल और स्वयं और पत्नी को आग लगायी, दोनों की मौत
व्यारा(गुजरात)। गुजरात में तापी जिले के वालोड शहर में एक तालुका पंचायत कार्यालय के अंदर मंगलवार को 30 वर्षीय एक स्कूल शिक्षक ने कथित रूप से स्वयं और अपनी पत्नी को आग के हवाले कर दिया जिससे दोनों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। वालोड थाने के उपनिरीक्षक नितिन पांचाल ने बताया कि सरकारी स्कूल के अध्यापक अमित पटेल एवं उनकी पत्नी मयूरी अक्सर झगड़ते थे क्योंकि अमित को संदेह था कि मयूरी का विवाहेत्तर संबंध है। मयूरी तालुका पंचायत कार्यालय में मनरेगा शाखा में कंप्यूटर संचालक थी। पांचाल ने कहा , ‘‘ मंगलवार को वालोड पंचायत परिसर में अमित ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल लिया और पहले तल पर स्थित अपनी पत्नी के केबिन की ओर दौड़ा। उसने उसे गले लगाया और फिर लाइटर से आग जला दी। हालांकि मयूरी ने भागने की कोशिश की लेकिन दोनों की मौके पर ही मौत हेा गयी।'' अधिकारी ने कहा, ‘‘पटेल को संदेह था कि उसकी पत्नी का विवाहेत्तर संबंध है। उसने (मयूरी ने) अतीत में अपने वैवाहिक मनमुटाव के समाधान के लिए मदद मांगने के वास्ते हेल्पलाइन नंबर 181 पर फोन किया था। बार बार की लड़ाई के कारण यह त्रासदपूर्ण घटना घटी।'' (प्रतीकात्मक फोटो)









.jpg)
Leave A Comment