एसिड हमले से प्रभावित महिलाएं कैफे का संचालन करेंगी
नोएडा(उप्र). एसिड हमले से प्रभावित महिलाएं गौतमबुद्ध नगर जिला स्थित नोएडा स्टेडियम में कैफे का संचालन करेंगी। इसका नाम शीरोज हैंगआउट कैफे होगा। नोएडा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैफे की शुरुआत मंगलवार सुबह से होगी और आने वाले समय में इस तरह के और कैफे खोले जाएंगे। प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी एके सिंह ने बताया कि मंगलवार को इस कैफे का उद्घाटन गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, नोएडा के विधायक पंकज सिंह व नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी संयुक्त रूप से करेंगी। उन्होंने बताया कि स्टेडियम के गेट नंबर-4 से प्रवेश करते समय खेल परिषद कार्यालय के पास यह क्योस्क बनाया गया है।









.jpg)
Leave A Comment