किसान की हत्या ....! चार लोंगों के खिलाफ मामला दर्ज
भिवानी (हरियाणा). हरियाणा में चरखी दादरी जिले की झोझू कलां थाना पुलिस ने सोमवार देर रात एक किसान की कथित रूप से हत्या किए जाने के मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक के भतीजे अमित ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि वह अपने खेत से सोमवार रात को मोटरसाइकिल से और उसका ताऊ विजेंद्र उर्फ कालिया (48) ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे। उसने बताया कि विजेंद्र गांव में स्थित शराब के ठेके के सामने रुक गया था और वह घर आ गया था। उसने बताया कि जब विजेंद्र बहुत देर तक घर नहीं पहुंचा, तो वह उसे खोजने ठेके की तरफ गया, जहां उसने डंडों एवं लोहे की छड़ से लैस कुछ लोगों को अपने ताऊ के ट्रैक्टर के पास खड़े पाया, जिनमें से चार लोगों को उसने पहचान लिया। अमित के अनुसार, अनहोनी का अंदेशा होने पर वह अपने परिजन को बुलाने वापस घर गया और इस बीच आरोपी फरार हो गए। अमित ने बताया कि परिजन जब मौके पर पहुंचे, तो विजेंद्र ट्रैक्टर से नीचे लहुलूहान अवस्था में पड़ा मिला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। झोझू कलां थाना प्रभारी जसमेर गुलिया ने बताया कि मृतक के भतीजे के बयान पर पुलिस ने इस संबंध में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है । मामले में अरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने सड़क यातायात बाधित कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर उन्हें सड़क से हटाया।









.jpg)
Leave A Comment