सीएसपी संचालक से 6.61 लाख रुपए की लूट
भागलपुर (बिहार). जिले के नवगछिया स्थित एक रेलवे ओवर ब्रिज के पास सोमवार देर शाम अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने एक ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) संचालक से 6.61 लाख रुपए लूट लिए। नवगछिया के थानाध्यक्ष भारत भूषण ने मंगलवार को बताया कि बाबा विशु राउत पहुंच पथ के निकट सीएसपी संचालक और कदवा गांव के लोकमानपुर टोला निवासी धर्मेंद्र कुमार से सोमवार देर शाम दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने रुपए से भरा बैग लूटा और फरार हो गए। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम उस समय दिया जब धर्मेंद्र भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से उक्त राशि निकाल कर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि सीएसपी संचालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस द्वारा अपराधियों की पहचान के लिए प्रयास जारी है।









.jpg)
Leave A Comment