नशे में धुत्त व्यक्ति को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला...!, चार गिरफ्तार
महू . इंदौर जिले में 26 वर्षीय व्यक्ति को भीड़ ने बेरहमी से पीटा जिसके कारण अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। महू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत कनकने ने बताया कि पुलिस ने सोमवार रात महू कस्बे में हुए हमले के सिलसिले में पांच में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि अंबाचंदन गांव के रहने वाले लक्ष्मण सिंह (26) को सोमवार देर रात बेरहमी से पीटा गया जिसके कारण मंगलवार सुबह अस्पताल में उसकी मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि लक्ष्मण रात को नशे की हालत में महू के धार नाका इलाके में वह ससुराल पहुंचा और इलाके के कुछ अन्य निवासियों के साथ गाली-गलौज करने लगा। इस पर चार या पांच घरों के लोगों ने उस पर पथराव करना शुरु कर दिया और उनमें से कुछ ने उसे पीटा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उन्होंने कहा कि लोगों से घटना की सूचना पाकर महू पुलिस मौके पर पहुंची और लक्ष्मण को अस्पताल ले गई जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि पीड़ित परिवार के सदस्यों को घटना की सूचना दी गई और दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। इस घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें कुछ लोग बुरी तरह से जख्मी व्यक्ति को पीटते हुए नजर आ रहे हैं।









.jpg)
Leave A Comment